जीवन जीने के लिए
सबक तथा साथ दोनों
आवश्यक होता है।
माली पौधों में पानी
प्रतिदिन देता है,
लेकिन फल सिर्फ
मौसम में ही आता है।
इसीलिये जीवन में धैर्य रखें,
हर काम अपने समय पर ही होगा।
यदि हारने की कोई संभावना ना हो,
तो जीतने का कोई मतलब नहीं है।
जीवन जीने के लिए
सबक तथा साथ दोनों
आवश्यक होता है।
माली पौधों में पानी
प्रतिदिन देता है,
लेकिन फल सिर्फ
मौसम में ही आता है।
इसीलिये जीवन में धैर्य रखें,
हर काम अपने समय पर ही होगा।
यदि हारने की कोई संभावना ना हो,
तो जीतने का कोई मतलब नहीं है।