हमारे पूज्य गुरुदेव के सौजन्य से🙏

नये साल का नया संकल्प

हमारे पूज्य गुरुदेव के अनुसार उनके शब्दकोष मे असंभव या अशुभ जैसे शब्दों के लिए कोई जगह नहीं है।एक अच्छे बदलाव के लिए किसी शुभ मूहूर्त की जरूरत नहीं होती है।जीवन का प्रत्येक पल शुभ है।
हमारे पूज्य गुरुदेव के सौजन्य से इस साल को जबरदस्त सफल और खुशनुमा बनाने के कुछ सूत्र/सलाह उपलब्ध हुए हैं, जिसे कभी सप्ताह में, महीने में या साल मे सिर्फ एक बार करना है।इनके परिणाम आपके जीवन को खुशनुमा बना देंगे।
1.भावी पीढ़ी को अपना समय दीजिए ः-
आप कितने भी व्यस्त क्यूं न हो, अपने बच्चों/भावी पीढ़ी को उचित संस्कार देना आपका दायित्व है।एक छोटीसी भूल से वे पथभ्रष्ट हो गये तो संभालना मुश्किल हो जायेगा।बच्चों के साथ संबंध प्रगाढ़, दोस्ताना रहे, एक दूसरे की भावनाओं को समझें।जेनरेशन गैप नाम का वायरस ऐसे संबधों से दूर रहे, इसके लिए साथ साथ व्यक्तिगत रूप से समय बिताना बहुत जरुरी है।उस समय किसी के हाथ में मोबाइल, मित्र या टीवी नहीं होना चाहिए।सिर्फ आप और आपके बच्चे।फिर उनके साथ खेले या विचार बाँटे ।यही आपके बच्चों के अंदर संस्कारों के बीज पैदा करेंगे।
2.किसी को माफ कर दीजिए ः-
यदि आपके मन में किसी भी मित्र रा रिश्तेदार के लिए कडवाहट या गुस्सा हो तो उसे भूलकर माफ कर दीजिए।सामान्यतः दोनों पक्षों के ईगो एक दूसरे को करीब आने से रोकते हैं।आप पहल करने का साहस कीजिए।
3.कोई बुरी आदत का त्याग ः-
बुरी आदत या गलत लत केवल नशीले पदार्थ या चटकदार खाना नहीं होते हैं।नियमित जिंदगी नहीं जीना, तेज गति से गाडी चलाना, बिना कारण झूठ बोलना, वार्तालाप मे अपशब्दों का प्रयोग करना, बहाने बनाना जैसे भी होते है।कुछ लोगों को लगता है कि ये तो सामान्य बात है, गलत लत नहीं है, पर अपने जीवन शैली पर निष्पक्ष होकर गौर कीजिए तो कोई न कोई बुरी आदत जरूर मिलेगी।
4.जन्मदाताओं का अनादर ना करें और यथासंभव उनकी इच्छाओं की पूर्ति करें ः-
अपने जन्मदाताओं की इच्छा पूरी कीजिए, चाहे वो तीर्थयात्रा पर जाना हो या दान-पुण्य करना।उनके चेहरे की खुशी आपके लिए सबसे बडा उपहार होगा।
5.जीवनसाथी की एक शिकायत दूर करें ः-
जीवनसाथी आपके सुख-दुख के सबसे बडे सहभागी होते शिकायत दूर करना आपका परम् कर्तव्य होना चाहिए।
आपका भविष्य मंगलमय हो
🙏🌷🙏🌷🙏🌷🙏🌷🙏

Advertisement