अपने पूज्य पापाजी के पुण्यतिथि 24 जून पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
जहाँ तक हमें अपने पूज्य पापाजी का स्मरण है, यदि उनके जीवन पर प्रकाश डाला जाये तो एक किताब से कम नहीं होगी।पापाजी अपने कर्तव्यों खासकर सरकारी सेवा में इतने व्यस्त रहते थे कि उनके पास अपने परिवार-बच्चों के लिए कम समय ही दे पाते थे।इसका अर्थ यह नहीं था कि उन्हें अपने परिवार-बच्चों से प्रेम नहीं रहा होगा।हम सारे भाई-बहन अपनी माँ से ही चिपके रहते थे एवं पापाजी से सहमे हुए रहते थे जबकि पापाजी ने शायद ही किसी बच्चों को थप्पड़ भी मारा हो ।हमारी माँ पुलिस सेवा की बेटी कडी अनुशासन वाली महिला थी। हम सारे भाई-बहन अपने दुख-सुख अपनी भावनाओं का शेयर माँ से ही करते थे।जब हम युवा हुए तो सोचते थे कि अपने दुख-सुख,भावनाओं को पापाजी को शेयर करेंगे और उनकी चिंताओं को आपस मे साझा करेंगे ,पर ऐसा करने की कभी हिम्मत नहीं हुई।यह दूरी संभवतः अदब,लिहाज, संस्कार या फिर Generation Gap के कारण बढती चली गई।कभी कभी हमारा मन होता था कि इन दूरियों को लाँघकर अपने पापाजी को गले लगा कर कहें कि पापाजी आपकी तबियत कैसी है?आपको किसी चीज की जरुरत तो नहीं? जैसा प्यार अपनी माँ से करते थे वैसा ही प्रेम पापाजी को व्यक्त करना चाहते थे, पर यह हो न सका।समय के साथ अदब,लिहाज की दीवारें या परिस्थितियां इतनी कठोर होती गई कि इन दीवारों का पार करना मुश्किल सा होता गया ।यह हमारा सौभाग्य हुआ कि जब पापाजी गंभीर रूप से बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हुए तो हमारे द्वारा प्रेम का छोटा सा इजहार अपना खून उन्हें समर्पित कर किया गया।
माता-पिता सबके पास सदा के लिए नहीं होते हैं ।वे जब खो जाते हैं तब उनकी कमी महसूस होती है।यदि आपके पास अभी भी माता-पिता का साया मौजूद है तो आप सौभाग्यशाली हैं।यथासंभव इस मूल्यवान संबंध को सहेज कर रखें।
🙏🌷🙏🌷🙏🌷🙏🌷🙏
Category: Uncategorized
हमारे पूज्य गुरुदेव के सौजन्य से🙏
नये साल का नया संकल्प
हमारे पूज्य गुरुदेव के अनुसार उनके शब्दकोष मे असंभव या अशुभ जैसे शब्दों के लिए कोई जगह नहीं है।एक अच्छे बदलाव के लिए किसी शुभ मूहूर्त की जरूरत नहीं होती है।जीवन का प्रत्येक पल शुभ है।
हमारे पूज्य गुरुदेव के सौजन्य से इस साल को जबरदस्त सफल और खुशनुमा बनाने के कुछ सूत्र/सलाह उपलब्ध हुए हैं, जिसे कभी सप्ताह में, महीने में या साल मे सिर्फ एक बार करना है।इनके परिणाम आपके जीवन को खुशनुमा बना देंगे।
1.भावी पीढ़ी को अपना समय दीजिए ः-
आप कितने भी व्यस्त क्यूं न हो, अपने बच्चों/भावी पीढ़ी को उचित संस्कार देना आपका दायित्व है।एक छोटीसी भूल से वे पथभ्रष्ट हो गये तो संभालना मुश्किल हो जायेगा।बच्चों के साथ संबंध प्रगाढ़, दोस्ताना रहे, एक दूसरे की भावनाओं को समझें।जेनरेशन गैप नाम का वायरस ऐसे संबधों से दूर रहे, इसके लिए साथ साथ व्यक्तिगत रूप से समय बिताना बहुत जरुरी है।उस समय किसी के हाथ में मोबाइल, मित्र या टीवी नहीं होना चाहिए।सिर्फ आप और आपके बच्चे।फिर उनके साथ खेले या विचार बाँटे ।यही आपके बच्चों के अंदर संस्कारों के बीज पैदा करेंगे।
2.किसी को माफ कर दीजिए ः-
यदि आपके मन में किसी भी मित्र रा रिश्तेदार के लिए कडवाहट या गुस्सा हो तो उसे भूलकर माफ कर दीजिए।सामान्यतः दोनों पक्षों के ईगो एक दूसरे को करीब आने से रोकते हैं।आप पहल करने का साहस कीजिए।
3.कोई बुरी आदत का त्याग ः-
बुरी आदत या गलत लत केवल नशीले पदार्थ या चटकदार खाना नहीं होते हैं।नियमित जिंदगी नहीं जीना, तेज गति से गाडी चलाना, बिना कारण झूठ बोलना, वार्तालाप मे अपशब्दों का प्रयोग करना, बहाने बनाना जैसे भी होते है।कुछ लोगों को लगता है कि ये तो सामान्य बात है, गलत लत नहीं है, पर अपने जीवन शैली पर निष्पक्ष होकर गौर कीजिए तो कोई न कोई बुरी आदत जरूर मिलेगी।
4.जन्मदाताओं का अनादर ना करें और यथासंभव उनकी इच्छाओं की पूर्ति करें ः-
अपने जन्मदाताओं की इच्छा पूरी कीजिए, चाहे वो तीर्थयात्रा पर जाना हो या दान-पुण्य करना।उनके चेहरे की खुशी आपके लिए सबसे बडा उपहार होगा।
5.जीवनसाथी की एक शिकायत दूर करें ः-
जीवनसाथी आपके सुख-दुख के सबसे बडे सहभागी होते शिकायत दूर करना आपका परम् कर्तव्य होना चाहिए।
आपका भविष्य मंगलमय हो
🙏🌷🙏🌷🙏🌷🙏🌷🙏
🙏🙏
हमारे पूज्य गुरुदेव के सौजन्य से 🙏
“मित्र”
.. एक कुशल मार्गदर्शक और नीति निपुण मित्र की जीवन में क्या भूमिका होती है, यह भगवान श्री कृष्ण के जीवन में देखनी चाहिए ।
अपने परम् प्रिय मित्र अर्जुन को भगवान श्री कृष्ण ने कैसे-कैसे सँभाला और एक आदर्श क्षेत्रीय के सोपान तक उन्हें ले गए।यही कारण था कि अर्जुन ने भी जब महाभारत का युद्ध अनिवार्य हो गया तो हजारों सैनिकों के बदले केवल एक श्री कृष्ण का ही नेतृत्व माँगा था।
जब आपका मित्र किसी घोर विषाद, निराशा मे घिरकर किंकर्तव्यविमूढ़ हो जाये तो उस समय उस मित्र के प्रति हमारा क्या कर्तव्य होना चाहिए, जिससे वह अपने कर्तव्य पथ से विमुख होकर हँसी का पात्र न बने ,वे अपने जीवन का एक अहम और श्रेष्ठ किरदार बने ।
अपने शरणागतों को घोर विषाद, निराशा से उबारकर प्रसाद तक पहुँचाना तो कोई उन.शरणागत वत्सल श्री कृष्ण से सीखें ।श्री कृष्ण केवल मित्रता करना ही नहीं जानते, अपितु हर हाल मे मित्रता निभाना भी जानते हैं, अब वो चाहे अर्जुन से हो,उद्धव से हो या विप्र सुदामा से ही क्यूँ न हो। पवित्र भावना मे, पवित्र उद्देश्यों के लिए बिना किसी सम्मान की अपेक्षा के सदैव प्रसन्नतापूर्वक कर्म करते रहना ही कृष्ण होना है।
श्री भगवतगीता मे खास शरणागति की बात है।जब तक अर्जुन ने शरणागत होकर अपने कल्याण की बात नहीं पूछी, तब तक गीतोपदेश आरंभ नहीं हुआ।अतः यदि कोई भगवान श्री कृष्ण के शरण हो जाये तो बिना पढे भगवतगीता समझ में आ जायेगी।ऐसे ही हम भगवान के हो जाये यही स्वधर्म है।
भगवतगीता व्यवहार में परमार्थ सिद्धि बताती है।लौकिक-परमार्थिक, सभी कर्म दूसरों के लिए करने हैं।समाधि भी अपने लिए नहीं।अपने लिए कुछ भी कर्म करना बंधन का कारण है।कल्याण भी अपने लिए नहीं करना है।अपने लिए करने से नाशवान वस्तु मिलती है।नाशवान मे आशक्ति होने के कारण सहज सुख-शांति की अनुभूति नहीं होती है।क्रिया के द्वारा संसार की सेवा होगी, परमात्मा की प्राप्ति नहीं होगी।
समाधि से व्युत्पन्न तभी तक होता है, जब तक तत्व की प्राप्ति नहीं होती।तत्व की प्राप्ति होने पर सहज समाधि होती है।संसार में संबंध विच्छेद होने पर परमात्मा शेष रह जायेंगे।उन्नति धन से नहीं होती, प्रत्युत स्वभाव शुद्ध बनने से होती है।
आपका भविष्य मंगलमय हो।🙏🌷🙏
Watch “12 November 2022” on YouTube
मोको कहाँ ढूँढे रे बंदे🙏
🙏🌷🙏
हमारे पूज्य गुरुदेव के सौजन्य से🙏
देवत्व आपके जीवन में घटना चाहिए।देवता वे नहीं जिन्होंने स्वर्ग में घर बनाया है, अपितु वे हैं जिन्होंने घर को ही स्वर्ग बनाया है।सदगुण, सदाचार और सद्चरित्रों का जीवन में प्रवेश ही जीवन में दैवत्व घटना है और इन्हीं गुणों का ह्रास ही जीवन से दैवत्व की कमी होना है।
महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आप विशिष्ट बनें अपितु यह है कि आप शिष्ट बनें ।हमें महान् बनने का नहीं अपितु एक अच्छे इंसान बनने का प्रयास करना चाहिए।जहाँ एक अच्छे और सच्चे इंसान का निर्माण होता है महान् बनने की प्रक्रिया भी वहीं से प्रारंभ होती है।
महान् बनने के लिए अगर कोई शर्त है तै वह मात्र इतनी कि पहले एक इंसान बना जाये। मनुष्य जन्म मिलना कोई बडी बात नहीं है, अपितु मनुष्यता का जन्म होना बडी और दुर्लभ बात है।
कभी-कभी भक्ति मार्ग मे कई तरह की बाधाएं आती रहती है तो इससे सच्चे भक्तों को नहीं घबराना चाहिए, ये तो प्रभु की लीला है कि वे समय समय पर अपने भक्तों की धैर्यता की परीक्षा लेते रहते हैं, और जो परीक्षा में सफल हो गए तो समझिए कि उनकी भक्ति श्री हरि के प्रति पक्की है और जो उनकी परीक्षा में सफल हो गए तो समझो उनकी भके श्री हरि के प्रति पक्की है और जो इन बाधाओं से घबरा गए तो उनमें अभी आस्था और विश्वास की कमी है, जब विश्वास और श्रद्धा श्री नारायण के प्रति अटूट हो जाये और उनके चरणों में पूर्णरूपेण समर्पण का भाव आ जाए तो समझ लेना चाहिए कि भक्ति सही ढंग से हो रही है।
मेरा मुझमें कुछ नाहीं, जो कुछ है सो तोर ।
तेरा तुझको सौंपते, क्या लागत है मोर ।।
🙏🌷🙏
हमारे पूज्य गुरुदेव के सौजन्य से,🙏
हमारे पूज्य गुरुदेव के सौजन्य से।🙏🌹🙏
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
जैसे प्रभु हमें दिखाई नहीं देते, ठीक वैसे ही जो हम “प्रभुनाम “लेते हैं…. उसका प्रभाव हमें दिखाई नहीं देता… बल्कि समय आने पर महसूस जरूर होता है,
” प्रभुनाम”लेने से हमारी “अंतरात्मा”की सुरक्षा होती है… जिसे इस कलियुग के किसी भी तरह का कोई पाप हमारी..
“अंतरात्मा” को छू नहीं सकते,
और हम बुरे कर्मों से बच जाते हैं,
भवसागर यात्रा निश्कलंक पूर्ण करने के लिए जब भी,जहाँ भी, जैसे भी स्थिति में “प्रभुनाम” ले सकते हैं। पतझड़ होता है तो सभी वृक्षों पर हरी कोपलें फूटती हैं और सूर्यास्त होता है तो तभी अंधकार के बाद एक नया सबेरा भी जन्म लेता है।पतझड़ होता है ताकि हरियाली छा सके एवं अंधकार होता है ताकि अरूणोदय की लालिमा का आनंद हम सबको प्राप्त हो सके।जीवन भी कुछ इस तरह का ही है।यहाँ विसर्जन के साथ ही सृजन जुडा हुआ है । हमारे दुखों का एक प्रमुख कारण यह भी है कि हम जीवन को केवल एक दृष्टि से तो देखते हैं । हम जीवन को सूर्यास्त की दृष्टि से तो देखते हैं पर सूर्योदय की दृष्टि से नहीं देख पाते।परमात्मा से शिकायत मत कीजिए क्योंकि वो हमसे बेहतर इस बात को जानते हैं कि हमारे लिए क्या अच्छा हो सकता है। उस ईश्वर ने आपकी झोली खाली की है तो चिंता मत कीजिए क्योंकि वे पहले से कुछ बेहतर उसमें डालना चाहते हों।सुख और दुख जीवन रूपी रथ के दो पहिये हैं।सुख के बिना दुख का कोई अस्तित्व नहीं तो दुख के बिना सुख का भी कोई महत्व नहीं।इसलिए दुख आने पर धैर्य के साथ प्रभुनाम का आश्रय लेकर इस विश्वास के साथ प्रतीक्षा कीजिए कि प्रकाश भी नहीं टिका तो भला अंधकार कैसे टिक सकता है? 🙏🙏😊🙏🙏
🌷🌷🙏🌷🌷
हमारे पूज्य गुरुदेव के सौजन्य से
“संगीत “
इतिहास संक्षिप्त मे ः संगीत वैदिक काल से आज तक ,अनेक उतार-चढाव झेलते हुए हमारे समक्ष उपस्थित है, वह भी अत्यंत विकसित एवं विस्तृत रूप में।विभिन्न शैलियों तथा स्वर संसाधनों मे संगीत वैदिक काल से वर्तमान में पाया जाता है, जो भारतीय संस्कृति व पद्धति की गरिमा है ।
परिभाषा ः “संगीत रत्नाकर” नामक ग्रंथ मे निम्नलिखित श्लोक से संगीत की परिभाषा स्पष्ट होती है।
” गीतं वाद्दं तथा नृत्यं त्रयं संगीतमुच्यते।
नृत्यं वाद्दानुगं प्रोक्तं वाद्दं गीतानुवृत्ति च “।।
अर्थात् गायन,वादन तथा नृत्य इन तीनों कलाओं के मेल को संगीत कहते हैं।
संगीत एक उत्कृष्ट ललित कला है, और इसका मुख्य आधार है- नाद अथवा ध्वनि ।इसलिए इसे “नाद ब्रह्म ” कहा जाता है।संगीत को हृदय की भावनाओं को प्रकट करने की भाषा मानी जाती है ।संगीत कला का प्राणि मात्र से अत्यंत ही घनिष्ठ संबंध है।यहाँ तक कि पशु-पक्षी भी इस पर न्योछावर होते हैं।
संगीत एक ऐसी कला है, जिसे हर मनुष्य लगभग किसी न किसी रूप में इसे अपना ही लेता है ।यदि किसी को गायन मे रूचि है, तो वह गाने में, वादन मे रूचि है तो विभिन्न वाद्दयंत्र बजाने मे और किसी को नर्तन मे रूचि है ,तो वह नृत्य के रूप में इसे अपनाता ही है।इसके अलावा अधिकांश लोगों को संगीत सुनने और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने में भी उतना ही आनंद आता है जितना कि एक गायक को गाने में।जिन्हें संगीत के किसी रूप से कोई रूचि नहीं है, वह मनुष्य जाति मे अपवाद है।संगीत एक भावना है, और जो मनुष्य भावुक सही मे नहीं है, वह अपवाद तो है ही और ऐसे लोग अपने को कलाकार या संगीतज्ञ कहते हैं तो वे कभी भी संगीत के ऊँचाइयों को छू नहीं सकते।
संगीत सीखना ः सर्वप्रथम यह समझ लेना आवश्यक है कि संगीत का स्वरूप चाहे जो भी हो,उसकी नींव शास्त्रीय संगीत ही है।
भाव संगीत के अनेक रूप भजन या गजल, लोकगीत या चित्रपट संगीत इत्यादि हैं।इन्हें सीखने हेतु कुछ रागों की जानकारी आवश्यक है।अलंकारों का पूरा अभ्यास, कुछ रागों के तान,द आलाप इत्यादि को नियमित रूप से स्मरण करना होगा।
शास्त्रीय संगीत सीखने में अनेक नियमों के अन्तर्गत रहना पडता है।इनकी कुछ सीमाएं होती हैं। उन सीमाओं से बाहर जाने पर रागों के नियमों का उल्लंघन माना जाता है।लेकिन ,भाव संगीत में ऐसी सीमाएं नहीं होती हैं। किसी भजन या गजल मे हम एक राग की सीमा से बाहर भी जा सकते हैं ।भाव संगीत मे शब्दों के भाव पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जबकि शास्त्रीय संगीत मे रागों के नियम पर।
आपका दिन शुभ हो।🌷
🙏🌷🙏
हमारे पूज्य गुरुदेव के सौजन्य से
“संगीत “
इतिहास संक्षिप्त मे ः संगीत वैदिक काल से आज तक ,अनेक उतार-चढाव झेलते हुए हमारे समक्ष उपस्थित है, वह भी अत्यंत विकसित एवं विस्तृत रूप में।विभिन्न शैलियों तथा स्वर संसाधनों मे संगीत वैदिक काल से वर्तमान में पाया जाता है, जो भारतीय संस्कृति व पद्धति की गरिमा है ।
परिभाषा ः “संगीत रत्नाकर” नामक ग्रंथ मे निम्नलिखित श्लोक से संगीत की परिभाषा स्पष्ट होती है।
” गीतं वाद्दं तथा नृत्यं त्रयं संगीतमुच्यते।
नृत्यं वाद्दानुगं प्रोक्तं वाद्दं गीतानुवृत्ति च “।।
अर्थात् गायन,वादन तथा नृत्य इन तीनों कलाओं के मेल को संगीत कहते हैं।
संगीत एक उत्कृष्ट ललित कला है, और इसका मुख्य आधार है- नाद अथवा ध्वनि ।इसलिए इसे “नाद ब्रह्म ” कहा जाता है।संगीत को हृदय की भावनाओं को प्रकट करने की भाषा मानी जाती है ।संगीत कला का प्राणि मात्र से अत्यंत ही घनिष्ठ संबंध है।यहाँ तक कि पशु-पक्षी भी इस पर न्योछावर होते हैं।
संगीत एक ऐसी कला है, जिसे हर मनुष्य लगभग किसी न किसी रूप में इसे अपना ही लेता है ।यदि किसी को गायन मे रूचि है, तो वह गाने में, वादन मे रूचि है तो विभिन्न वाद्दयंत्र बजाने मे और किसी को नर्तन मे रूचि है ,तो वह नृत्य के रूप में इसे अपनाता ही है।इसके अलावा अधिकांश लोगों को संगीत सुनने और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने में भी उतना ही आनंद आता है जितना कि एक गायक को गाने में।जिन्हें संगीत के किसी रूप से कोई रूचि नहीं है, वह मनुष्य जाति मे अपवाद है।संगीत एक भावना है, और जो मनुष्य भावुक सही मे नहीं है, वह अपवाद तो है ही और ऐसे लोग अपने को कलाकार या संगीतज्ञ कहते हैं तो वे कभी भी संगीत के ऊँचाइयों को छू नहीं सकते।
संगीत सीखना ः सर्वप्रथम यह समझ लेना आवश्यक है कि संगीत का स्वरूप चाहे जो भी हो,उसकी नींव शास्त्रीय संगीत ही है।
भाव संगीत के अनेक रूप भजन या गजल, लोकगीत या चित्रपट संगीत इत्यादि हैं।इन्हें सीखने हेतु कुछ रागों की जानकारी आवश्यक है।अलंकारों का पूरा अभ्यास, कुछ रागों के तान,द आलाप इत्यादि को नियमित रूप से स्मरण करना होगा।
शास्त्रीय संगीत सीखने में अनेक नियमों के अन्तर्गत रहना पडता है।इनकी कुछ सीमाएं होती हैं। उन सीमाओं से बाहर जाने पर रागों के नियमों का उल्लंघन माना जाता है।लेकिन ,भाव संगीत में ऐसी सीमाएं नहीं होती हैं। किसी भजन या गजल मे हम एक राग की सीमा से बाहर भी जा सकते हैं ।भाव संगीत मे शब्दों के भाव पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जबकि शास्त्रीय संगीत मे रागों के नियम पर।
आपका दिन शुभ हो।🌷
🙏🌷🙏
अंग्रेजी में एक कहावत है “Justice delayed is Justice denied” यानि देर से मिला हुआ न्याय ,न्याय नहीं मिलने के बराबर है ।यदि हम अन्याय पर अंकुश लगाने में असमर्थ हैं तो कहीं न कहीं हमारे न्याय व्यवस्था के लचीलेपन एवं खामियों को दर्शाती है।समय पर न्याय नहीं मिलने के कारण कई बार निर्दोषों को किसी और के अपराध की सजा भुगतनी पडती है।आज आवश्यकता है कमजोरों के विरुद्ध हो रहे अन्यायों के खिलाफ आवाज़ उठाने का।तो आइए आज 17 जुलाई को हम सब अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर कमजोरों के विरुद्ध हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाकर न्याय को बढावा दे।
हमारे पूज्य गुरुदेव के सौजन्य से🙏🌷🙏
🙏🙏
गुरू कृपा ही केवलम् 🌷
“विवेक”
विवेक नाम का अर्थ बेहद ‘यूनिक’है।विवेक नाम का अर्थ “न्याय, विवेक, ज्ञान, भले-बुरे का ज्ञान, समझ,कारण,आदि होता है।जैसे:-विवेक से काम करना।
कारणनिरपेक्ष साधन की सिद्धि तत्काल होती है, जबकि कारणसापेक्ष साधन की सिद्धि समय पाकर होती है ।शरीर में नहीं हूँ-इसके अनुभव मे बाधा यह है कि आप इसे बुद्धि से पकडना और अनुभव करना चाहते हैं।स्वयं से होनेवाले अनुभव का आदर करें।स्वीकृति अस्वीकृति स्वयं की होती है ।मै हूँ, इसमें जो बात “हूँ”के साथ लग जाती है ,उसकी विस्मृति नहीं होती।जैसे-मै ब्राह्मण हूँ, मै धनवान हूँ आदि।अपने विवेक का अनादर करने के समान कोई पाप नहीं है।जो अपने विवेक का आदर नहीं करता, वह शास्त्र, गुरू, संत की वाणी का भी आदर नहीं कर सकता।शरीर जानेवाला है-इस विवेक का अनादर ही जन्म-मरण देनेवाला है।विवेक विरोधी संबंध का त्याग करें तो अभी मुक्ति है ।अंतःकरण शुद्ध नहीं है, अच्छे महात्मा नहीं मिले, हमारे कर्म ऐसे नहीं हैं, भगवान ने कृपा नहीं की-यह सब बहानेबाजी है।खास बीमारी यह है कि हम संयोगजन्य सुख लेना चाहते हैं।यदि आप अपने विवेक का आदर न करें तो वर्षों तक समाधि लगाने से भी कल्याण नहीं होगा ।मैं शरीर नहीं हूँ-यह स्वीकृति है, अभ्यास नहीं।यह विवेक आप सभी को है, पर आप इसका आदर नहीं करते।
हमारे पूज्य गुरुदेव के सौजन्य से।🙏